Balidan Diwas 23 March 2023

 बलिदान दिवस 23 मार्च 2023

कि बलिदानों से उत्सव होगा,

सिर्फ रक्त तिलक शमशीर पर।

न मोक्ष लिखा रक्षक वीरों का, 

      वो फिर आयेगें इस धरती पर। 

*******************************

   मत समझ खत्म हुए है हम,

कि है जुनूँ फिर प्यारे सनम।

फिर तमन्ना है सरफरोशी की ,  

फक्र तुझपे मेरे अहले वतन।

                 🇮🇳 महेंद्र प्रताप सिंह राणा

Subscribe Us

Popular posts from this blog

राज्य शासन ने हाल ही में राज्य पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एन.के. सिक्केवाल को स्टेट एग्जामिनर सह पुलिस अधीक्षक क्यू. डी. सीआईडी पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है।

थल सेना दिवस(ARMY DAY)