भव्य तिरंगा शोभायात्रा “तिरंगा, सिपाही और मेरा देश" - पूर्व सैनिक संगठन “सिपाही” समेत 35 संगठन होंगे शामिल

बिलासपुर– देश की आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ पर स्वतंत्रता दिवस के दिन बिलासपुर में भव्य तिरंगा शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियों को लेकर “तिरंगा, सिपाही और मेरा देश” की बैठक 10 अगस्त 2022 को पूर्व सैनिकों के सभागृह जिला सैनिक कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें अब तक शहर के 35 संगठनों ने शामिल होकर कार्यक्रम के लिए कार्य समिति का गठन किया, और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने चर्चा की।

15 अगस्त की सुबह 7:30 बजे युद्ध स्मारक, अमर जवान (सीएमडी चौक) पर पूर्व सैनिकों द्वारा ध्वजारोहण होगा। इसके पश्चात सभी संगठन अपने अपने क्षेत्रों में ध्वजारोहण के बाद सुबह 10:00 बजे तक पुलिस ग्राउंड के कार्यक्रम के पश्चात भव्य तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए, बलिदान और समर्पण के सर्वोच्च स्थल युद्ध स्मारक पर पहुंचेगी। जिसमें लगभग 2 से ढाई घंटे का समय लगेगा। रास्ते में विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्कूल के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा का स्वागत जगह जगह पर किया जाएगा। यात्रा के युद्ध स्मारक पहुंचने के पर सभी प्रशासनिक वर्दीधारी संगठनों को अमर जवान को सर्वोच्च सम्मान “गार्ड ऑफ ऑनर” देने के लिए आमंत्रित किया गया है, इसके बाद सभी संगठनों की ओर से 3-3 पुष्प चक्र अमर जवान को अर्पित किए जाएंगे। सामाजिक संगठनों द्वारा शहीद परिवारों व पूर्व सैनिकों को राष्ट्रहित में उनके समर्पण और बलिदान को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रगान,भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी।  

स्रोत

Subscribe Us

Popular posts from this blog

"सिपाही"(पूर्व सैनिक महासभा) की पहल

Balidan Diwas 23 March 2023