"सिपाही"(पूर्व सैनिक महासभा) की पहल

*🇮🇳 सैनिक संगठन "सिपाही" (पूर्व सैनिक महासभा) के प्रयासों से दिवंगत पूर्व सैनिक की 13 महीने से रुकी पेंशन बहाल  ।🇮🇳*


पुर्व सैनिक संगठन "सिपाही" (पूर्व सैनिक महासभा) की पहल एवं प्रयासों से बिलासपुर में सीपत क्षेत्र में रहने वाले दिवंगत पूर्व सैनिक श्री कौशल सिंह पुल्सत,  जिनकी पेंशन पिछले 13 माह से रुक रही थी। वह दिनांक 18 जनवरी 2023 को बहाल हो गई है और उनके अकाउंट में पूरे 13 महीने की पेंशन की राशि आ चुकी है । पूर्व सैनिक दिवंगत कौशल सिंह पुल्सत जी के परिवार ने यह शुभ सूचना दी है। साथ ही  दैनिक भास्कर एवं पूर्व सैनिक संगठन "सिपाही" व सिपाही के महिला प्रकोष्ठ "सिपाही शक्ति" के सभी सदस्यों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं धन्यवाद प्रेषित किया है। पूर्व सैनिक संगठन "सिपाही" (पूर्व सैनिक महासभा) ने समाचार पत्र दैनिक भास्कर को भी बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किया है। जिन्होंने समय रहते पूर्व सैनिक की पेंशन की रोके जाने की सूचना पहुंचाई। जिससे तुरंत "सिपाही" के सदस्य,महिला सदस्य जिला पंचायत सदस्य सरपंच पंच और गांव वालों के साथ पूर्व सैनिक के घर पर उपस्थित हुए। कागजात संबंधित कार्यालयों तक पहुंचाएं,  पेंशन डिपार्टमेंट एसबीआई पीसीसीसी रायपुर में संपर्क किया। साथ ही  जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर को संपर्क किया।  पूर्व सैनिक संगठन "सिपाही" द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर को भी धन्यवाद प्रेषित किया गया है। जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिवंगत पूर्व सैनिक की पेंशन बहाल करवाने में मदद की "सिपाही" पिछले 7 सालों से लगातार पूर्व सैनिक कल्याण एवं उनके परिवारों की परेशानियों को शासन प्रशासन के सामने लाता रहा है। उनकी समस्याओं का निवारण करने में उनकी मदद करता रहा है। पूर्व सैनिक संगठन "सिपाही" अपने सदस्यों से भी साल में सिर्फ ₹1 सदस्यता शुल्क लेता है। साथ ही साथ "सिपाही"  सिद्धांतों के अनुसार देश के सभी पूर्व सैनिक "सिपाही" के सदस्य हैं और उनका परिवार "सिपाही" परिवार है "सिपाही" पूर्व सैनिक महासभा का भी प्रतिनिधि सदस्य हैं जो 14 पूर्व सैनिक संगठनों का गठबंधन है और साथ मिलकर पूर्व सैनिक परिवारों, शहीद  परिवारों और सेवारत  सैनिकों परिवार के कल्याण हेतु कार्य कर रहे हैं। 


*🇮🇳जय हिंद,जय हिंद की सेना।🇮🇳*


 अध्यक्ष "पूर्व सैनिक महासभा"  पूर्व सैनिक संगठन "सिपाही" प्रमुख 

Subscribe Us

Popular posts from this blog

Balidan Diwas 23 March 2023

भव्य तिरंगा शोभायात्रा “तिरंगा, सिपाही और मेरा देश" - पूर्व सैनिक संगठन “सिपाही” समेत 35 संगठन होंगे शामिल